घोघड़, शिमला,11 दिसम्बर : ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूचना के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में दस नए विकास खंडों का गठन किया गया है। इनमें जिला मंडी में निहरी, धनोटू और चुराग; जिला सिरमौर में तिलोरधार; जिला कांगड़ा में बडोह, पालमपुर और सुरानी; जिला कुल्लू में भुंतर; जिला शिमला में कोटखाई और जिला सोलन में पट्टा शामिल हैं।
राज्यपाल द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 77 के तहत, इन सभी विकास खंडों के लिए पंचायत समितियों की स्थापना भी की गई है। इन समितियों का कार्यक्षेत्र उनके संबंधित विकास खंडों तक सीमित रहेगा।
ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल नई पंचायत समितियों के गठन से प्रभावित नहीं होगा। वे अपने पांच वर्षीय कार्यकाल की समाप्ति तक पूर्व निर्धारित पंचायत समितियों में बने रहेंगे। नई पंचायत समितियां आगामी पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के बाद कार्य करना शुरू करेंगी, जब राज्य सरकार द्वारा अधिनियम की धारा 120 के तहत उनकी पहली बैठक की तिथि घोषित की जाएगी।
इस कदम से ग्रामीण विकास में तेजी आने की उम्मीद है और यह क्षेत्रीय प्रशासन को अधिक संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।