घोघड़, चम्बा 01 मई : जमा दो के सामान्य वार्षिक परीक्षा परिणाम से मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय खणी का स्कूल प्रबंधन समिति संस्थान के रिक्त पदों को लेकर खासी नाराज है। संस्थान में अध्ययनरत 31 विद्यार्थियों में से इस वर्ष केवल 5 अनुत्तीर्ण हुए हैं।
स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने बताया कि वणिज्य संकाय के चारों विद्यार्थी उत्तीर्ण होे गए हैं जबकि कॉमर्स विषय के प्रवक्ता का पद कई वर्षों से रिक्त पड़ा है।
इस प्रकार आर्टस संकाय के इतिहास विषय के प्रवक्ता का पद रिक्त होने के बावजूद 22 में से 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण, 3 की कम्पार्टमेंट रही है।
अंकिता कुमारी ने 406 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, सानिया ने 403 अंक प्राप्त कर दूसरा व अरुण ने 399 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञान विषय में प्रवक्ताओं के पदों की रिक्तियों की समस्या और अधिक है यहां गणित व जीव विज्ञान विषयों के प्रवक्ताओं के पद करीब आधे दशक से रिक्त हैं इसके बावजूद संस्थान के 7 में से 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए व एक की कम्पार्टमेंट में है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश सरकार से स्कूल के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अध्यापकों के रिक्त पदों के कारण बच्चों की पढ़ाई का स्तर लगातार गिर रहा है। संस्थान के अन्य अध्यापक अतिरिक्त सेवाएं दे कर रिक्त पदों के विषयों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहने को यह संस्थान मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय की श्रेणी में शामिल है परंतु संस्थान के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार गम्भीर नहीं है।
संस्थान के प्रधानाचार्य लफटेन सिंह ने कहा कि विद्यालय को मुहैया संसाधनों के अनुरूप जमा दो का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है अध्यापकों के रिक्त पदों के बावजूद विद्यार्थियों ने अच्छी मेहनत की है। उन्होंने संस्थान के उन अध्यापकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की जिन्होंने रिक्त पदों वाले विषयों की कक्षाएं चलाने में अपनी अतिरिक्त सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान के कुछ विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
प्रधानाचार्य ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।