घोघड़, चम्बा 02 मार्च : दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण चम्बा जिला में जनजीवन होने लगा है। वर्षा के कारण जिला में 58 सड़कें व 256 ट्रांसफॉर्मर बंद होने के कारण यातायात व बिजली सेवाएं क्रमशः ठप्प पड़ी हैं जबकि भरमौर उपमंडल में एक भवन भूस्खलन का शिकार हो गया है।
पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत रणूहकोठी के सियूका गांव में चुहडू राम पुत्र महाजन राम का दो मंजिला भवन भूस्खलन की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय पंचायत प्रधान शुभकरण ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की जानकारी भरमौर प्रशासन को दी है। पंचायत प्रधान ने कहा कि सियुका गांव के उपरी भाग में सड़क निर्माण से निकली मिट्टी को सड़क से नीचे खेतों में ही डंप कर दिया गया है। वर्षा के कारण इसका भार बढ़ने से यह कई खेतों को भी अपने साथ बहा ले गई। उन्होंने कहा कि इस भूस्खलन में पेड़ तक उखड़ गए । इस भूस्खलन की चपेट में चूहड़ू राम का भवन भी आ गया है।
गौरतलब है कि दुर्घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। चूहड़ू राम शीतकालीन प्रवास पर परिवार सहित भरमौर उपमंडल से बाहर है ।
इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि राजस्व विभाग को नुक्सान के आकलन करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर भी जगह पत्थर गिर रहे हैं इसलिए अतिआवश्यक परिस्थिति में ही यात्रा करें । उन्होंने वाहन चालकों को भी सावधानी से परिचालन करने व निर्धारित राशि से अधिक किराया न वसूलने के निर्देश दिए हैं।
यहां बताना आवश्यक है कि सड़क निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे को निर्धारित स्थल पर फैंकने का नियम है जिसके लिए ठेकेदार को टैंडर में भुगतान का प्राविधान होता है। इस मामले में अगर सड़क से निकले मलबे के कारण लोगों की भूमि व भवन को नुकसान हुआ है तो इसके लिए लोनिवि व सम्बंधित ठेकेदार की भी जिम्मेदार हो सकते हैं। प्रशासन को ऐसी घटनाओं की जांच करवानी चाहिए । इसमें अगर विभीगीय अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही पाई जाती हो तो नुकसान की भरपाई भी उन्हीं के निजि खर्चे से की जानी चाहिए । इस प्रकार की कार्रवाई से आर्थिक बोझ भी कम होगा व कार्य भी निर्धारित मापदंडों अनुसार होंगे।