घोघड़, चम्बा 05 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन न कर पाने वाले पात्र बच्चों की समस्या को पांगी भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड तक पहुंचा दिया है। जिसके उपरांत बोर्ड ने इस संस्थान में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है।
प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में सूचना जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया है कि खराब मौसम व इंटरनेट समस्या के कारण पांगी उपमंडल के कुछ भागों के विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नही कर पाए हैं इसलिए बोर्ड ने ऑनलाईन आवेदन पोर्टल को 09 अप्रैल तक खुला रखने का निर्णय लिया है। आवेदन www.hpbose.org पर किए जा सकते हैं। 09 अप्रैल के बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। बोर्ड द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को निर्धारित है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए इस पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च तक ही थी। डॉ जनक राज ने कहा कि शीतकाल के दौरान पांगी घाटी के कई गांवों में बिजली, मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण बहुत से बच्चे एकलव्य विद्यालय की प्रवेस परीक्षा से वंचित रह गए थे जिनके अभिभावकों ने उनसे इस बारे में सूचना दी थी। विधायक ने इन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को दोबारा खोलने का स्वागत किया है।
उधर दूसरी ओर भरमौर व पांगी के अभिभावकों ने इसे विधायक की संवेदनशीलता व दूरदर्शिता बताते हुए उनकी प्रशंसा की है।