घोघड़, चम्बा, 07 नवम्बर : भरमौर उपमंडल में आज सायं घर लौट रहे व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मृ;त्यु हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दुर्गेठी के दुर्गैठा गांव का ओम प्रकाश पुत्र पियूंदी राम आयु करीब 47 वर्ष आज सायं करीब साढ़े पांच बजे अपने निर्माण कार्य का निरीक्षण करके घर लौट रहा था। इस दौरान घुड़ैठ मार्ग पर ठोला-ठेड़ू नामक मार्ग पर ठोकर लगने से वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसे रास्ते तक पहुंचाया परंतु उसकी मौके पर ही मृ;त्यु हो गई थी। ओम प्रकाश ठेकेदारी व दुर्गेठी में एक दुकान चलाता था। पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है।
पंचायत प्रधान आशा देवी ने कहा कि उनकी पंचायत के कई गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। रास्तों की खराब दशा के कारण कई बार लोग ठोकर खाकर गहरी खाई में गिर कर अपनी जान गवां चुके हैं या घायल हो चुके हैं।
गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल में एक सप्ताह में रास्ते से गिरकर अब तक दो लोगों की मृ;त्यु हो चुकी है। इससे पूर्व भद्रा से मांधा स्कूल जा रही नवम् कक्षा की छात्रा की भी रास्ते से गहरी खाई में गिरने से मृ;त्यु हो चुकी है ।