घोघड़, चम्बा 30 दिसम्बर : शीतकलीन अवकाश वाले स्कूलों में आज पहली से आठवीं कक्षा की वार्षिक समेकित परीक्षा परीणाम घोषित किए गए। सरकार की शिक्षा नीति अनुसार सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए परंतु पढ़ाई के लिए अतिरिक्त मेहनत करने वाले कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल की MERIT LIST में भी स्थान बनाया। रावमापा भरमौर की छठी कक्षा में वरुण शर्मा ने 89.3% अंक पाकर पहला ,अरुण शर्मा ने 83.5% अंकों के साथ दूसरा व दिव्यम ने 73.7% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा की परीक्षा में साहिल भारद्वाज ने 91.9% अंक पाकर पहला, कृष ने 89.6% अंक पाकर दूसरा व दीक्षित ने 81.3% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में पीयूष शर्मा ने 83.5% अंकों के साथ पहला,बादल शर्मा ने 80.3% अंकों के साथ दूसरा व शुभम भारद्वाज ने 7 9% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अरुणा चाढ़क ने स्कूल की मैरिट सूचि में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर की छठी कक्षा की वार्षिक समेकित परीक्षा में छवि व स्वास्तिका ने 88% अंक पाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया यामिनी शर्मा ने 86% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में श्रद्धा व श्रेया कुमारी ने 95% अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 94% अंकों के साथ मन्नत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा सुहानी ने 92% अंकों के साथ पहला, तमन्ना वशिष्ट व मानवी शर्मा ने 91% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने स्कूल की मैरिट सूचि में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजसेई में वार्षिक समेकित परीक्षा की छठी कक्षा में नंदनी ने 91.06% अंकों के साथ पहला, माही ने 87.18% अंकों के साथ दूसरा व साक्षी ने 82.37% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में मानवी ने 95.56% अंकों के साथ पहला अनुराधा ने 95.10% अंकों के साथ दूसरा व अभिमन्यु ने 80.06% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में सुनाली ने 96.12% अंक प्राप्त कर पहला, ऋतिका ने 88.12% अंक प्राप्त कर दूसरा व सिद्धार्थ ने 84.75% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । संस्थान के मुख्याध्यापक पंजाब सिंह ने इस दौरान अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कर उनकी वार्षिक प्रगति पर भी चर्चा की ।
इस दौरान प्रधानाचार्यों ने कहा कि आगामी पंद्रह फरवरी तक इन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा । उन्होंने विद्यार्थी व अभिभावकों से अपील की कि इस अवधि में भी किताबों पर नजर दौड़ाते रहें। उन्होंने कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए जुड़े रहने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कक्षा नवम से बाहरवीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में होंगी।