घोघड़, चम्बा, 30 दिसम्बर : आज दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । सत्र के परीक्षा परिणामों के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया गया व विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट भी दी।
इसके पश्चात अभिभावकों को विद्यांजलि प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों और बच्चों को मोबाइल फोन के सदुपयोग व दुरुपयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बहुत से बच्चे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, रील इत्यादि पर अपना समय व स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं जबकि इंटरनेट बेहद महत्वपूर्ण जानकारियों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल पर क्या देख रहे व अपलोड कर रहे हैं, इस पर अभिभावक पैनी नजर रखें। आयु के इस पड़व में बच्चे इंटरनैट दुरुपयोग में भटक गए तो उन्हें वापिस लाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग पढ़ाई व आवश्यक जानकारी के लिए करें।
इस दौरान समाज में बच्चों में नशे के बढ़ते मामलों को रोकने व इसके दुष्प्रभावों के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया गया । प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल के समय में विद्यार्थी अध्यापकों की निगरीनी में रहते हैं इस दौरान वे बुरी संगति व नशीले पदार्थों के सेवन जैसी अपराधिक व हानिकारक गतिविधियों से बचे रहते हैं। परंतु लम्बे अवकाश के दौरान बच्चे गलत संगति में फंसकर नशे के चंगुल में फंस सकते हैं अतः अभिभावकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। जिन परिवारों में नशीले पदार्तओं का सेवन किया जाते है वे बच्चों को ऐसे पदार्थ खरीदने के लिए न भेजें क्योंकि बच्चों को नशीले पदार्थ बेचना अपराध की श्रेणी में आता है । उन्होंने अभिभावकों को स्कूल में चल रहे वोकेशनल कोर्स के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई ।
इस अवसर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार व विद्यालय के प्राध्यापक व अध्यापक मौजूद रहे।