घोघड़, ऊना, 03 दिसम्बर : उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड में जेबीटी टेट पास के 12 पद बैच बाइज़ भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अनारक्षित वर्ग में 4 पद 31.12.2018 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 1 पद, एससी वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद, एससी वर्ग की एक्स सर्विसमेन वार्ड में 3 पद, एसटी बीपीएल श्रेणी में 1 पद व एसटी की वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमेन श्रेणी में 1 पद अब तक के बैच से तथा ओबीसी की वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमेन श्रेणी में 1 पद 31.12.2020 बैच से भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बैच से संबंधित पात्र अभ्यर्थी ने यदि अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 6 जनवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।