घोघड़, चम्बा 25 जुलाई : मणिमहेश यात्रा के दौरान धनाड्य वर्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए मणिमहेश न्यास द्वारा हैलीटैक्सी सेवा की भी व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी यात्रा के दौरान हैलिटैक्सी सेवा आरम्भ करने के उद्देश्य से हैलिटैक्सी सेवा प्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। निविदा आवेदन के लिए आज 25 जुलाई अंतिम तिथि थी। प्रप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष यात्रियों के लिए हैलिटैक्सी सेवा प्रदान करने के लिए तीन कम्पनियों थुम्बी एविएशन, राजस एअरस्पोर्ट व चिपसन एविएशन ने मणिमहेश न्यास के पास आवेदन किया है। थुम्बी एविएशन यहां पहले भी यह सेवा प्रदान कर चुकी है।
उपमंडलाधिकारी एवम सदस्य सचिव मणिमहेश न्यास भरमौर कुलबीर सिंह राणा के अनुसार तीनों कम्पनियों के आवेदन कार्यलय में पहुंच चुके हैं जिनकी टैक्नीकल बिड्स की पड़ताल की जा रही है। निविदा की तकनीकी बोली के दस्तावेजों की जांच पूरी होने के उपरांत ही फाईनेंशिअल बिड्स खोली जाएंगी । जिसके आधार पर ही हैलीटैक्सी की किराया राशि निर्धारित होगी। सदस्य सचिव मणिमहेश न्यास ने बताय कि कल 26 जुलाई को इस पूरे मामले की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष भरमौर से गौरीकुंड के अलावा भरमौर से चम्बा के बीच भी हैलीटैक्सी सेवा आरम्भ करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।