घोघड़, चम्बा 29 नवम्बर : आज 29 नवंबर 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भरमौर की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए । जिसमें रिहान को इकाई अध्यक्ष आशीष को सचिव, अंशुल पटयाल
आदर्श, विशाल सूर्या, अभिषेकव शिखा को इकाई उपाध्यक्ष,साक्षी को राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख, पायल को सह प्रमुख व रोहित अत्री को इकाई पालक चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों व चुनाव अधिकारियों को मुखातिव होते हुए कहा कि पूरी कार्यकारिणी संगठन के उत्थान के साथ साथ विद्यार्थियों के उत्थान के लिए निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर ज़िला संगठन मंत्री अंकित, चुनाव अधिकारी जिला संयोजक विवेक चाड़क, पूर्व इकाई मंत्री पंकज अत्री, तहसील संयोजक अनुज उपस्थित रहे।
इस दौरान राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिकाओं को लेकर और संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई ।