Ghoghad.com

घोघड़, शिमला, 06 अप्रैल : रोटरी क्लब शिमला द्वारा नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आज मल्टी स्पेशलिटी मेगा मेडिकल चेकअप एवं मुफ्त रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्वास्थ्य शिविर में सुन्नी शहर के लोगों के साथ-साथ आसपास की पंचायत क्षेत्र के 575 से अधिक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित सभी लोगों  से आह्वान किया कि इस चिकित्सा शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य से आईजीएमसी शिमला तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है ताकि स्वास्थ्य की दृष्टि से आधुनिक तकनीक का लाभ लोगों को मिल सके।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 5 फरवरी से 9 अप्रैल 2025 तक स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर एवं स्वस्थ नागरिक अभियान चलाया गया है जिसमें सबसे अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों एवं नगर परिषदों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि नगर परिषद सुन्नी स्वच्छता के क्षेत्र में चलाए गए अभियान में रैंकिंग के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो रहा है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार शिक्षा पद्धति सुधारीकरण के तहत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं जिसमें शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सुन्नी स्कूल का चयन किया गया है जिसके राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के मापदंडों के अनुरूप आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रथम किस्त के रूप में 01 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों का पुनर्गठन किया जा रहा है जिससे शिक्षा में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में क्लस्टर स्कूल के ऊपर फोकस किया जाएगा जिसमें 8 से 10 स्कूलों का एक क्लस्टर स्कूल बनाकर विभिन्न विषयों के अध्यापक उपलब्ध करवा कर बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन सुन्नी के नजदीक 1.5 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा जिससे स्थानीय बच्चों को नौकरी की तैयारी करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकांत स्थल उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर को पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ी पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिसका 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और आने वाले 3 महीनो के भीतर इस योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर शहर के लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष इंजीनियर सौरभ राज सूद ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में जनरल मेडिसिन, सर्वे, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, नेत्र रोग, कार्डियोलॉजी, बाल रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग, दंत चिकित्सा और अन्य चिकित्सा विशेषताओं की एक विस्तृत श्रृंखला के अलावा, पार्थ प्रयोगशालाओं के सहयोग से स्वास्थ्य मापदंडों पर निदान के लिए वंचित ग्रामीण आबादी को निःशुल्क रक्त निदान प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श, नैदानिक सेवाएँ और दवाइयाँ भी दी गई।

शिविर में ई-कचरा प्रबंधन पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को सुरक्षित निपटान प्रथाओं और पर्यावरण की रक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रधानाचार्य आईजीएमसी शिमला डॉ सीता ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय दंत चिकित्सालय शिमला डॉ आशु गुप्ता, रोटरी क्लब सचिव अर्जुन गोयल, परियोजना अध्यक्ष माणिक वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य ताराचंद वर्मा, नगर परिषद सुन्नी के पार्षद रूपलाल, नरेश कुमार, अमित, कपिल गुप्ता, आशा कंवर, वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता ओम प्रभा, तेजराम शर्मा, टीम राणा, उमा हिमराल, रेखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, आईजीएमसी शिमला से ओपीडी के लिए आए डॉक्टर तथा बड़ी संख्या में सुन्नी सहित आसपास की पंचायत क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सा शिविर में भाग लिया।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page