घोघड़, चम्बा, 10 अप्रैल : मणिमहेश टैक्सी यूनियन भरमौर ने भरमौर प्रशासन व पुलिस पर टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा न करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से टैक्सी चालकों की समसायाओं के समाधान की मांग की है। मणिमहेश टैक्सी युनियन भरमौर ने उपमंडलाधिकारी भरमौर व पुलिस थाना प्रभारी भरमौर को आज एक ज्ञापन देते हुए कहा कि भरमौर मुख्यालय में पर्याप्त टैक्सी स्टैंड नहीं है प्रशासन द्वारा पुराना बस अड्डा पर उपलब्ध करवाए गए टैक्सी स्टैंड पर कई निजि गाड़ियां खड़ी रह कर सवारियां ढो रही हैं जोकि सरकार को टैक्स तक नहीं दे रहे हैं बल्कि दुर्घटना के दौरान सवारियों के आर्थिक नुकसान का जोखिम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजि वाहन स्कूली बच्चों तक को सवारियों की तरह ढो रहे हैं।
वहीं दैनिक रूट पर जाने वाली बसें भी टैक्सी स्टैंड पर घंटों रुकी रहती हैं जिससे भी टैक्सी चालकों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
टैक्सी युनियन प्रधान अंकुश शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन व पुलिस थाना भरमौर को कई बार अवगत करवाया गया है परंतु कोई सकारात्मक हल नहीं निकाला गया है जिससे टैक्सी चालकों को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अंकुश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप सवारियां ढोने वाले निजि वाहनों पर नकेल कसी जाए ताकि सरकार को भारी भरकम टैक्स देकर टैक्सी सेवाएं प्रदान कर टैक्सी चालक सरकार के लिए कार्य कर रहे हैं । वे स्वरोजगार अपनाकर सरकार को भी आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उपमंडलाधिकारी भरमौर ने इस संदर्भ में पुलिस थाना भरमौर को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।