घोघड़, चम्बा 16 अगस्त : दो दिन पूर्व अध्यक्ष श्री मणिमहेश न्यास एंव अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, जिला चम्बा , हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में लघु सचिवालय भवन भरमौर में श्री मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान खाद्य वस्तुओं ,यात्रियों के ठहराव व बस-टैक्सी-घोड़ा/खच्चर किराया अन्य दरें निर्धारित करने बारे आयोजित बैठक की गई ।
बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारियों, प्रधान टैक्सी युनियन भरमौर, प्रधान व्यापार मंडल भरमौर, प्रधान ग्राम पंचायत सचूईं,भरमौर,हड़सर,प्रंघाला इत्यादि ने भाग लिया।
बैठक में मणिमहेश यात्रा से जुड़े तमाम कार्यों व सुविधाओं पर यात्रियों द्वारा खर्च किए जाने के लिए सेवा व वस्तुओं के मु्लय निर्धारित किए गए।
हड़सर व अन्य स्थानों पर पार्किंग प्लान : –
पुलिस विभाग भरमौर व प्रभारी हि ० प्र ० पथ परिवहन भरमौर ने बैठक में अवगत करवाया कि पिछले वर्ष 2023 यात्रा के दौरान गाडी पार्किंग के लिए सूंकू टपरी से लेकर पट्टी नाला , राजौर , सठली , प्रंघाला व हड़सर में चयनित पार्किंग स्थलों को Yellow Line लगाकर चिन्हित किया गया था । उन स्थानों पर Yellow Line के चिन्ह सड़क कार्य के दौरान मिट चुके हैं । यात्रा को ध्यान में रखते हुये सूंकू टपरी से लेकर पट्टी नाला , राजौर , सठती , प्रंघाला व हड़सर में जहां-जहां भी गाडियां पार्क की जा सकती हैं, उन स्थानों पर पुन : Yellow Line लगाकर चिन्हित किया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात पाई जा सके ।
चर्चा उपरान्त निर्णय लिया कि अधिशाषी अभियन्ता , लोक निर्माण विभाग मण्डल भरमौर उपरोक्त स्थान जहां पर गाडियां पार्क की जा सकती है उन्ह सभी स्थानों को बोर्ड तथा Yellow Line लगाकर पार्किंग स्थल चिन्हित करना सुनिश्चित करें ।
क ) पुलिस विभाग भरमौर व प्रभारी हि ० प्र ० पथ परिवहन भरमौर ने अवगत करवाया कि यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों अन्य जगहों से काफी मात्रा में मिनि बसें , बडी बसें व अन्य बडी गाड़ियां भरमौर पहुंचती हैं जिन्हें सड़क किनारे खड़ी करने से यातायात प्रभावित होता है । इस बारे चर्चा उपरान्त निर्णय लिया कि थाना प्रभारी , पुलिस स्टेशन भरमौर सावनपुर व सूंकू टप्परी नामक स्थान पर चैक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें तथा बाहरी राज्यों अन्य जगहों से आने वाली मिनि बसे , बडी बसे व अन्य बड़ी गाडियां को सावनपुर चैक पोस्ट पर खाली करवाने उपरान्त थल्ला नामक स्थान पर पार्क करवाना सुनिश्चित करें । अगर आप ब्रेसलेट की तलाश में हैं। हर लुक के लिए कुछ न कुछ है, https://www.fakewatch.is/product-category/tag-heuer/formula-1/ बॉडी-हगिंग से लेकर स्ट्रक्चर्ड तक, कफ से लेकर चेन और कफ तक।
इसके अतिरिक्त निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान भरमौर के लिए रोजाना रूट पर आने वाली निजि व सरकारी बसें भी सावनपूर चैक पोस्ट पर सवारीयां छोड़ने के बाद अपने अन्य रूटों पर रवाना होगी तथा ददमा से पट्टी तक एक तरफ वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करें ।
यात्रा के दौरान सरकारी / निजी रोजाना रूटों की बसें व समस्त टैक्सियों को बस स्टैड हड़सर मे सवारियां छोड़ने के उपरान्त हड़सर नाला की ओर जोने के बजाए भरमौर की तरफ वापिस होंगी ।
टैक्सी दरें : –
बैठक में प्रधान टैक्सी यूनियन भरमौर व अन्य प्रतिनिधियों से विस्तापूर्वक चर्चा उपरान्त टैक्सी दरें निर्धारित की गई जिसका ब्यौरा निम्न प्रकार से है : –
निर्धारित टैक्सी दरों की सूचि प्रत्येक टैक्सी पर Sticker के माध्यम से चिपकाना आवश्यक होगा ।
खाद्य वस्तुओं व ठहराव दरें : –
बैठक में सम्बन्धित विभागों से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से विस्तापुर्वक चर्चा उपरान्त खाद्य वस्तुओं व ठहराव दरें निर्धारित की गई जिसका ब्यौरा निम्न प्रकार से है : –
ठहराव दरें : – 250 / – रुपये प्रति बैड ( 3×6 ) |
अस्थाई दुकानों व टैन्ट स्वच्छता शुल्क दरें : –
बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से विस्तारपूर्वक चर्चा उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि अस्थाई रिहायश की दरें मु 0 – 250 रुपये प्रति बेड निर्धारित की गई तथा दुकान के Covered Area के मुताबिक स्वच्छता शुल्क . ( Sanitation Fee ) वसूल की जाए । स्वच्छता शुल्क ( Sanitation Fee ) दरें 10 रुपये प्रति Sq : Feet Covered Area निर्धारित की गई है । इस प्रकार स्वच्छता शुल्क ( Sanitation Fee ) की दरें निम्न प्रकार से है : –
इसके अतिरिक्त प्रधान , व्यापार मण्डल भरमौर ने मांग की है कि भरमौर में अस्थाई दुकाने स्थापित करने वाले प्रवासियों की पुलिस विभाग द्वारा Verification की जाए तथा सरकारी भूमि व सड़क किनारे स्थापित अस्थाई दुकानदारों से भी उपरोक्त निर्धारित दरों के अनुसार स्वच्छता शुल्क ( Sanitation Fee ) वसूल की जाए । इस पर चर्चा उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि सरकारी भूमि व सड़क किनारे स्थापित अस्थाई दुकानदारों से भी उपरोक्त निर्धारित दरों के अनुसार स्वच्छता शुल्क ( Sanitation Fee ) वसूल की जाए और प्रवासी दुकानदारों का पुलिस द्वारा सत्यापन किया जाए ।
यात्रा के दौरान कुली ,घोड़े व खच्चरों की दरें : –
इसके अलावा हेलीकॉप्टर किराया भरमौर व गौरीकुंड के बीच 3875 रुपए प्रति यात्री निर्धारित है जबकि चम्बा से भरमौर के बीच हैलिटैक्सी के लिए 25000 रुपए किराया प्रति व्यक्ति एक ओर की यात्रा के लिए निर्धारित है।
यात्रियों को यात्रा पंजिकरण करवाना आवश्यक है जिसके लिए उन्हे बीस रुपए खर्च करने होंगे । यात्री ऑनलाईन पंजीकरण के लिए Manimahesh Yatra 2024 | Register for Manimahesh Yatra (hp.gov.in) पर क्लिक कर सकते हैं।
यात्रा के लिए हैलीटैक्सी बुकिंग के लिए Manimahesh Yatra 2024 | Heli Taxi Booking (hp.gov.in) लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।