घोघड़, चम्बा 15 नवम्बर :
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आज भरमौर में उपमंडल स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर आज पहले दिन लघु सचिवालय पट्टी से चौरासी मंदिर परिसर तक पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर ,पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित स्थानीय लोगों , एनसीसी और एनएसएस सहित स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया।
पद यात्रा के आयोजन के बाद चौरासी परिसर भरमौर में जनजातीय संस्कृति, इतिहास, और भगवान बिरसा मुंडा जी के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य रवि शर्मा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए गए।
इस मौके पर उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा केवल एक नाम नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा और बदलाव के प्रतीक हैं। उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम था, बल्कि जनजातीय समुदाय की एकजुटता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी था।
उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस आज से 26 नवंबर तक चलेगा इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा ।
उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को स्कूलों में जनजातीय जीवन शैली की चुनौतियां पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसी तरह 18 नवंबर को भरमौर उप मंडल में प्रत्येक उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में लोक नृत्य व लोग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक स्कूल के विजेताओं का चयन उपमंडल स्तर के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।
20 और 21 नवंबर को भरमौर क्षेत्र की पंचायत जगत और लामू में जनजातीय योजनाओं पर आधारित संयुक्त जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा और 22 व 23 नवंबर को भरमौर की सभी पंचायतों व स्कूलों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
कुलबीर सिंह ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का समापन समारोह भरमौर हेलीपैड में 26 नवंबर को आयोजित होगा । एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना( आईटीडीपी) भरमौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपमंडल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान और स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे और उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे ।
उन्होंने सभी लोगों से जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेकर सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया ।
कार्यक्रम के दौरान भाषण ,पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेजराम, निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह, विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी ,पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।