Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा(भरमौर) ,28 फरवरी : महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में  आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण भरमौर   में अपराजिता मैं चंबा की ‘वो दिन’ योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


चिकित्सा अधिकारी  डाॅ. नलिन मिन्हास ने शिविर में  मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया ।
डाॅ. नलिन मिन्हास ने  कहा कि ‘वो दिन’ योजना का उद्देश्य  महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान हिम्मत व सहारा प्रदान करना है।
उन्होंने मासिक धर्म के दौरान उचित आहार-व्यवहार की जानकारी दी  की  इस दौरान हर रोज स्नान करना आवश्यक होता है । कपड़ा या नैपकिन लगाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोएं।
एक नैपकिन का एक बार ही इस्तेमाल करें। उन्होंने  महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए  विस्तृत जानकारी भी प्रदान दी l
उन्होंने कहा कि इन शिविरों के  माध्यम से महिलाओं  और किशोरियों को इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी  स्वास्थ्य विशेषज्ञों  द्वारा प्रदान की जा रही  हैं। शिविर में  मास्टर ट्रेनर वंदना और अनामिका ने भी साफ – सफाई और मासिक धर्म  के दौरान स्वच्छता तथा संतुलित आहार  के बारे विस्तृत जानकारी  प्रदान की।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण भरमौर की छात्राओं ने भी बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत अपने विचार भी सांझा किए ।
इस अवसर पर आईटीआई भरमौर से सुमन कुमार परियोजना एवं बाल विकास कार्यालय से विनोद और छात्र- छात्राओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page