घोघड़, चम्बा 05 नवम्बर : जल शक्ति विभाग भरमौर मंडल द्वारा आज मल्टीपर्पज वर्कर भर्ती के लिए चयनित आवेदकों के साक्षात्कार लिए जा रहे है। विभाग द्वारा छटनी प्रक्रिया द्वारा चयनित सौ आवेदकों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।
साक्षात्कार की 9वीं सूचि में विभाग ने 06 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे जलशक्ति मंडल कार्यालय भरमौर में चयनित 100 आवेदकों के लिए साक्षात्कार रखा है।
अधिशासी अभियंता भरमौर द्वारा जारी सूचना में कहा गय़ा है कि जिन आवेदकों ने आवेदन पत्र के साथ आठवीं कक्षा प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया था वे साक्षात्कार के दौरान इसे आवश्य प्रस्तुत करें । साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।