घोघड़,ऊना, 23 अक्तूबर : इनोविजन लिमिटेड कंपनी, सदर बाजार दिल्ली द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 30 अक्तूबर को जिला सैनिक कल्याण ऊना में लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण ऊना लेफ्निेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि कम्पनी द्वारा वडोदरा के 171 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले प्रार्थी को प्रतिमाह 31,500 दिया जाएगा और साथ में ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा होगी। इसके अलावा 8 से 12 घंटे की डयूटी और 80 रुपये प्रति दिन खाने की सुविधा तथा रहने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।