घोघड़,चम्बा 07 नवम्बर : सरकार से जारी किसी भी प्रकार की सुविधा अगर आप प्राप्त कर रहे हैं तो आपको इसके लिए अपने आधार कार्ड से इसे लिंक करवाना ही पड़ेगा अन्यथा सरकार आपकी सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दे रही है।
इसी कड़ी में आजकल विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बिजली मीटर के लिए केवाईसी के लिए कहा जा रहा है। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भरमौर ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू व होटल उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक बिजली के मीटर की केवाईसी नहीं करवाई है,से अपील की है कि वे जल्द से जल्द विद्युत उपमंडल भरमौर में अपने बिजली मीटर की केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें जो कि अति आवश्यक है ।
सहायक अभियंता ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केवाईसी करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है इस महीने जब बिल वितरक बिल काटने आएं तो उन्हें अपनी केवाईसी स्थिति के बारे में जरूर बताएं ।अगर फिर भी कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने से रह जाता है तो हमारे कार्यालय में आकर बिल व आधार कार्ड ला कर केवाईसी करवा सकता है अगर कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है तो वह उपभोक्ता बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी और अन्य सुविधाओं से वंचित रह सकता है ।
गौरतलब है कि विद्युत विभाग की हर घरेलु उपभोक्ता के केवल एक विद्युत मीटर पर सब्सिडी प्रदान कर शेष मीटरों पर सामान्य दरों पर बिजली बिल जारी करने की योजना है। विभाग को इससे करोड़ों रुपए अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की आशा है। इसलिए विभाग सभी उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को उपभोक्ता के आधार नम्बर से लिंक करने के कार्य़ में जुटा हुआ है।