Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 17 नवम्बर : आज सुबह NH 154A कर्मी को रावी नदी के तट पर एक शव दिखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान चिनू सोरेन पुत्र वर्षा सोरेन आयु 52 वर्ष, निवासी गांव ततैरिया, डा० उमरुहाट, त० गौड़ा जिला डमरुहाट झारखण्ड के रूप में की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार NH 154A के पैच वर्क में जुटी BHAMBHU BUILDER कम्पनी  में कार्यरत इंजीनिअर चिनू सोरेन गत दिनांक 16.11.2024 को लूणा से दुर्गठी के बीच सड़क के पैचवर्क का काम चला हुआ था जिसमें करीब छः व्यक्ति काम कर रहे थे शाम को काम समाप्त करने के बाद सभी कामगार त्रिलोचन महादेव नामक स्थान पर स्थित अपने किराए के आवास की ओर एक वाहन में निकल पड़े परंतु चिनू सोरेन ने दूसरे वाहन से वहां पहुंचने की बात की। देर रात तक कम्पनी कर्मचारी चिनू सोरेन का इंतजार करते रहे । उन्होंने रात को भी उसकी तलाश की परंतु चिनू सोरेन का कोई पता नहीं चल पाया।
आज दिनांक 17.11.24 को प्रातः समय करीब 8.30 बजे NH 154A के कनिष्ट अभियंता अशोक कुमार ने झवोल में ढाई माता मंदिर के पास रावी नदी के पास एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तोचिनू सोरेन का शव रावी नदी में पड़ा पाया गया।

पुलिस द्वारा दर्ज ब्यानों के अनुसार चिनू सोरेन का कम्पनी के अन्य मजदुरों के साथ कोई भी लड़ाई-झगड़ा व बहसवाजी नहीं हुई थी। माना जा रहा है कि यह हादसा चिनू सोरेन के पैर फिसलने या संतुलन बिगड़ने के कारण रावी नदी में गिरने के कारण हो सकता है। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page