घोघड़, नई दिल्ली, 24 फरवरी : सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर इलैक्शन की चुनाव घोषणा की अधिसूचना जैसी प्रति प्रसारित हो रही है जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने फेक घोषित किया है। आयोग ने अपने एक्स प्लैटफॉर्म से इस सूचना फेक करार दिया है। निरवाचन आयोग ने स्पष्ट किया है अभी चुनाव की कोई तारीख नहीं घोषित की गई है। निर्वाचन आयोग चुनावों की घोषणा पत्रकार वार्ता के माध्यम से करेगा।