Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 03 जुलाई : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में चल रही अंडर 14 आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिता में आज कड़ी प्रतिस्पर्धाएं देखने को मिलीं। सबसे दिलचस्प मुकाबला शिवालिक पब्लिक स्कूल व होली स्कूल के बीच खेले गए वॉलीबाल सेमीफाइनल का रहा। इस मैच में छः गेम प्वाईंट तक मुकाबला चला अंततः परिणाम होली स्कूल के पक्ष में रहा। कल होली व खणी स्कूल के बीच फाईनल मुकाबला खेला जाएगा।

कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में आज चन्हौता ने होली स्कूल की टीम को हराकर जोनल चैम्पियन का खिताब हासिल किया। फाईनल मैच को देखने के लिए सैकड़ों लोग चौरासी प्रांगण में पहुंचे थे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर की टीम ने छतराड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि खो-खो प्रतियोगिता में जय कृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल ने शिवालिक पब्लिक स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

रावमापा के प्रांगण में देर शाम तक कुश्ती के मुकाबले जारी थे जबकि शतरंज मुकाबले अभी नहीं हुए हैं।

कल  04 जुलाई टूर्णामेंट का अंतिम दिन है और इस दिन सभी खेलों के फाईनल मुकाबले होंगे व विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

मैच रैफरी ओमेंदर सिंह भरमौर व कुलदीप कुमार पीईटी बतोट ने कहा कि बाल खिलाड़ियों में खेलों को लेकर जबरदस्त आकर्षण है । इन्हें स्तरीय प्रशिक्षण मिले तो यह राष्ट्रीय व अतंरराष्ट्रीय खेलों तक नाम चमका सकते हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page