घोघड़,चम्बा, 25 मार्च : ज़िला परिषद कार्यालय के सभागार में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा, मनरेगा सेल्फ 2025-26 को अनुमोदित किया गया, जिसमें ज़िले के सभी विकास खंडों के तहत 73,619 कार्यों को शामिल किया गया है। इन योजनाओं के लिए 375 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत गठित स्थायी समितियों के अनुसार बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए विभागीय सहायक अभियंताओं को वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, आउटसोर्स कर्मचारियों की अनुबंध अवधि समाप्त होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी कार्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए उनके अनुबंध को बढ़ाया जाएगा।
बैठक में ज़िला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष हकम सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष चंबा गुरुदेव, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान सहित ज़िला परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।