घोघड़, चम्बा 05 नवम्बर : विश्व प्रसिद्ध चौरासी प्राँगण स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं को चढ़ावे के लिए नया विकल्प दिया गया है। मणिमहेश न्यास भरमौर ने मंदिरों के सम्मुख क्यूआर वाले साईन बोर्ड लगा कर श्रद्धालुओं को वॉलेट के माध्यम से भी दान करने की अपील की है।
मणिमहेश न्यास ने परिसर में पहले दान पात्र भी स्थापित कर रखे हैं। चूंकि इन दान पात्रों में कई बार सेंध लग चुकी है इसलिए न्यास ने डिजिटल ट्रांसफर तकनीक का सहारा लिया है। माना जा रहा है कि बहुत से श्रद्धालु मणिमहेश न्यास के खाते में दान करना चाहते हैं परंतु इसके लिए उन्हें न्यास के बैंक खाता आदि का पता करना पड़ता है। ऐसे में न्यास ने इन्हीं साईन बोर्ड में न्यास का बैंक खाता नम्बर व क्यूआर कोड भी प्रिंट कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से दानपात्रों व हैलीटैक्सी से प्राप्त होने वाली रॉयल्टी से ममिमहेश न्यास को अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हो रही है। मणिमहेश न्यास का दावा है कि यह राशि श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च की जाती है। मणिमहेश न्यास के इस कदम को लोगों की सराहना भी मिल रही है व इसके साथ ही लोग मणिमहेश न्यास को दानराशि के सदुपयोग करने की नसीहत भी दे रहे हैं।