घोघड़, चम्बा, 29 मई : ज़िला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने अत्याधिक गर्मी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिहाज से ज़िला के सरकारी प्रारंभिक,माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 30 मई से 31 मई तक बंद रखने की आदेश जारी किए हैं ।
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि मतदान केंद्र वाले स्कूल परिसरों में स्कूल प्रभारी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात नहीं होने वाले स्थानीय स्कूल के एक शिक्षक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी/ मल्टी टास्क वर्कर/ मिड डे मील वर्कर की 30 मई से 1 जून तक उपस्थिति सुनिश्चित बनानी होगी।
आदेश में आगे कहा गया है कि 30 मई से 31 मई तक पूर्व निर्धारित परीक्षाओं वाले विद्यालय खुले रहेंगे तथा उनका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक रहेगा । स्कूल प्रबंधन को पेयजल तथा कूलिंग फैसिलिटी उपलब्ध करवानी अनिवार्य रहेगी । विद्यालय के पास फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता अनिवार्य रहेगी तथा गर्मी के कारण विद्यार्थी के बीमार होने पर चिकित्सक और नर्स का प्रबंध करना भी आवश्यक रहेगा ।