Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 18 अगस्त : प्रदेश सरकार ने पांच विद्यार्थियों से कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को नजदीकी विद्यालय में वलय करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के कुल 361 इस श्रेणी में आए हैं जिनमें चम्बा जिला के 28 स्कूल शामिल हैं । चम्बा जिला में शिक्षा खंड गरोला के 07, शिक्षा खंड सिहूंता के 06, शिक्षा खंड सुंडला के 05, शिक्षा खंड चुवाड़ी के 03,शिक्षा खंड बणीखेत के 02, शिक्षा खंड भरमौर के 02 व शिक्षा खंड चम्बा,मैहला व गैहरा का 01-01 विद्यालय इस डीमर्ज सूचि में शामिल हैं।

प्राथमिक शिक्षा खंड गरोला के प्राथमिक स्कूल धोनी का विलय प्रथमिक स्कूल मिंदर में, प्रावि लुहाणी का विलय केंद्रीय प्रावि चन्हौता में, प्रावि जुआं का विलय प्रावि चन्हौता में, प्रावि भुजणैली का विलय केंद्रीय प्रावि उल्लांसा में, प्रावि तूह का विलय प्रावि गुआड़(होली) में, केंद्रीय प्रावि तियारी का विलय प्रावि अप्पर तियारी में, प्रावि मगलूण का विलय प्रावि सामरा में किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड चुवाड़ी के प्रावि खोपरू का विलय प्रावि द्रम्मण-1 में, प्रावि ददरियाड़ू का विलय प्रावि जांगला में व प्रावि बणोई का विलय प्रावि कुडेरा में किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड भरमौर के प्रावि पलाणी का विलय केंद्रीय प्रावि  बड़ग्रां में व प्रावि लमणौता का विलय केंद्रीय प्रवि खणी में किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड बणीखेत के प्रावि चौहड़ा का विलय प्रावि भरूड़ी में व प्रावि डूहका का विलय प्रावि भरेड़ू-2 में किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड गैहरा में एक मात्र विद्यालय प्राथमिक विद्यालय धार का विलय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय बेलज में होगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड मैहला का एकमात्र प्राथमिक विद्यालय थलोल का विलय प्राथमिक काकला में होगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड चम्बा का एक विद्यालय डीमर्ज की सूचि में आया है इस शिक्षा खंड का प्रावि चलेई का विलय प्रावि कोहल्ड़ी में होगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड सिहूंता के प्रा वि चलेरा का वलिय प्रा वि बलाणा, प्रा वि खडंदर का विलय प्रा वि बसोल्दा, प्रा वि दुरधाला का विलय प्रा वि छलारा, प्रा वि भौंट का विलय प्रा वि पुखरू, प्रा वि खनोरा का विलय प्रा वि टुंडी में, प्रा वि अनैण का विलय केंद्रीय प्रा वि थुलेल में किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा खंड सुंडला  के प्रा वि दनून का विलय केंद्रीय प्रा वि सुंडला, प्रा वि मंझली का विलय केंद्रीय प्रा वि मलाल में, प्रा वि छतरेल का विलय प्रा वि घेका में, प्रा वि तलेरू का विलय प्रा वि कुमांडी व प्रा वि कुहांड का विलय केंद्रीय प्रा वि लिग्गा में किया जाएगा।

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भरमौर सतपाल भारद्वाज भरमौर ने कहा कि डिमर्ज किए गए स्कूलों के विलय की प्रक्रिया सरकार के आगामी आदेशों के साथ आरम्भ कर दी जाएगी।

बंद किए गए इन सरकारी स्कूलों के स्टाफ, छात्रों, ऑफिस रिकॉर्ड और भवनों को लेकर अलग से दिशा निर्देश लिखित में जारी हुए हैं। जिनके अनुसार शिक्षा बंद होने वाले स्कूल का वर्तमान स्टाफ नजदीक के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में जाएगा और ये अध्यापक विद पोस्ट ट्रांसफर होंगे। बंद होने वाले स्कूल के मल्टी टास्क वर्कर या वाटर कैरियर को सम्बंधित ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर के डिस्पोजल पर भेजा जाएगा व स्कूल के बच्चों को नजदीकी स्कूल में ट्रांसफर करने के लिए उपशिक्षा निदेशक से लेकर केंद्र मुख्याध्यापक की जिम्मेदारी होगी। डीनोटिफाई हुए स्कूलों का ऑफिस रिकॉर्ड सेंटर स्कूल में रखा जाएगा, जबकि मर्ज हुए स्कूलों का रिकॉर्ड जिस स्कूल में मर्ज हुए हैं उस स्कूल में रखा जाएगा। बंद होने वाले स्कूलों का फर्नीचर, किताबें या अन्य सामान उसी कॉम्प्लेक्स के अधिक एनरोलमेंट वाले स्कूलों को दिया जाएगा।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page