घोघड़, चम्बा, 04 नवम्बर : स्टेट विजिलेंस ने लोनिवि भरमौर मंडल कार्यालय में दी दबिश दी है ।
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा लोनिवि मंडल भरमौर राज्य विजिलेंस के राडार में आ गया है। अतिरिक्त अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने आज लोनिवि के मंडल कार्यालय में दबिश देकर टैंडर प्रक्रिया के दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है । विजिलेंस की टीम ने स्टेट कॉओपरेटिव सोसाइटी के गोदाम व सेल सैंटर में भी जांच की।
लोनिवि मंडल भरमौर पर आरोप है कि उसने अगस्त माह में 182 कार्यों के टैंडर ऑफलाईन प्रक्रिया के तहत जारी किए थे जिसमें अधीक्षण अभियंता से अनुमति नहीं ली गई थी व न ही विभिन्न विभागों, जन प्रतिनिधियों को सूचना दी गई थी यहां तक कि इन टैंडरों को समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रकाशित नहीं किया था।
विजिलेंस की रेड से विभागीय कार्यालयों में हड़कम्प मच गया है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ अधिकारियों पर अनियमिताओं बरतने की गाज गिर सकती है।
विजिलेंस की टीम ने आज राज्य सहकारी समिति कार्यालय भरमौर व उसके गोदाम की भी जांच की।
जांच में क्या निकल कर आया है इस बारे में अतिरिक्त अधीक्षक ने कहा कि अभी जांच का पहला चरण चल रहा है। जिसमें कई फाइलों की गहनता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की पड़ताल में लोनिवि द्वारा टैंडर प्रक्रिया अनियमिताओं का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि स्थानीय विधायक ने भी सरकार से इस मामले में जांच करने की मांग की थी।
इस बारे में लोनिवि के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने कहा कि यह जांच सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। विभाग द्वारा टैंडर प्रक्रिया में सभी नियमों की पालना की जाती है।
यहं यह बताना आवश्यक है कि यह टैंडर वर्षा के कारण सड़क पर गिरे मलबे को हटाने, मुरम्मत कार्य व सड़क की चौड़ाई कार्य के लिए किए गए हैं। इन कार्यों पर करीब 09 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं ।