घोघड़, चम्बा, 05 नवम्बर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश में 5 नंबवर,2023 को स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भरमौर क्षेत्र में रावमापा खणी, व भरमौर मुख्यालय के दोनों वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे जिसमें भरमौर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के नौंवी से बारहरवीं कक्षा तक के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक चाढ़क ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया है। विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए उनका पंजीकरण 3 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2023 के बीच करवाया गया था । इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) 100 प्रश्न पूछे गए थे । प्रतियोगिता में विश्व , भारत व हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित सामान्य ज्ञान, जनरल साइंस, भाषाएं – संस्कृत, हिन्दी, इंग्लिश, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय धर्म और संस्कृति, खेल, करंट अफेयर्स व रीजनिंग एविलीटी आदि पर प्रश्न शामिल किए गए थे ।
विवेक चाड़क ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 , द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 21000 व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 15000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। चौथे , पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपये के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 11000 रुपये द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 7100, तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 5100 व चौथे, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम नवम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार 12 जनवरी ,( राष्ट्रीय युवा दिवस )2024 को वितरित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 627800 रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
विवेक चाढ़क ने प्रतियोगिता करवाने में सहयोग के लिए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं व अध्यापकों आभार व्यक्त किया।