घोघड़, चम्बा, 23 नवम्बर : जिला में निर्धारित ग्राम सभाओं का आज अंतिम चरण पूरा हो गया। जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज 15 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें से 10 ग्राम सभाओं के कोरम पूरे हो पाए । ग्राम पंचायत सचूईं, भरमौर हड़सर, घरेड़, कुठेड़, दियोल, लामू, कुलेठ, उल्लांसा व गरीमा में ग्राम सभाओं के कोरम पूरे हो गए।
ग्राम पंचायत सचूईं के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि उनकी पंचायत में 241 गणपूर्ति के साथ कोरम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में विभिन्न विकास कार्यों के 180 प्रस्ताव पहुंचे हैं। जबकि कई जनहित के मुद्दों पर लोगों ने अपनी राय प्रस्तुत की है। संजीव ठाकुर ने कहा कि ग्राम सभा में सार्वजनिक रास्तों पर बढ़ते अतिक्रमण का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। लोगों की शिकायत है कि गांवों के रास्तों पर अतिक्रमण बढ़ रहे हैं जिस कारण लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है व भविष्य में यह विवाद का कारण बन सकता है। ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है कि पंचायत के सभी रास्तों निशानदेही करवाकर उस पर से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल गुराड़ा ने कहा कि भरमौर विकास खंड की 31 में से 20 ग्राम सभाओं के कोरम पूरे हो गए हैं। जिसमें 14 सूत्रीय कार्य सूचि पर चर्चा के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए हैं।