Ghoghad.com

घोघड़ चम्बा, 24 मई :  लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुगमता के साथ पूर्ण करने के लिए एसडीएम भरमौर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रक्रिया के निर्वहन के आदेश दिए ।
कुलबीर सिंह राणा आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत सहायक पीठासीन अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों के लिए राजकीय महाविद्यालय भरमौर के नव निर्मित सभागार में आयोजित द्वितीय पूर्वाभ्यास में बोल रहे थे । प्रक्रिया के सफल संचालन में टीम वर्क की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए एसडीएम ने नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य के निर्देश जारी किए।


उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन के साथ भरतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना सुनिश्चित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यकलापों की जानकारी से सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों।
सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया गया कि इलेक्शन कमीशन की नई गाइडलाइन के अनुसार आपके विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र से आपका पोस्टल बैलेट पेपर हमारे पास पहुंच चुके हैं । अतः आपको ट्रेनिंग के पश्चात यहां पर रूम नंबर 101 में स्थापित वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में ही अपना वोट कास्ट करके जाना है। उन्होंने कहा कि आपके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है अतः अतीत की भांति आप पोस्टल बैलेट पेपर घर ले जाने की कोशिश ना करें क्योंकि डाक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा आप सभी ट्रेनिंग के पश्चात यहीं अपना वोट डालकर जाएं । इस दौरान पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से 79 कर्मियों ने मतदान भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए करतार डोगरा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इसके अलावा मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत और व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई ।
द्वितीय पूर्वाभ्यास में 130 पीठासीन व 145 सहायक पीठासीन अधिकारी शामिल रहे । पूर्वाभ्यास सत्र दो समूह में आयोजित हुआ। पोलिंग अधिकारियों की चुनावी रिहर्सल कल आयोजित होगी
पूर्वाभ्यास के दौरान पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी भी दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार इलेक्शन सुनील शर्मा, विनोद कुमार, रवि शर्मा सहित पीठासीन व सहायक पीठासीन और महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page