Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 8 जनवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के पांचो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 1-चुराह (अ०जा०), 2-भरमौर (अ०ज०जा०), 3-चम्बा, 4-डलहौजी तथा 5- भटियात में प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2024 को इस मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हो चुका है। मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब जिला चम्बा के कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 1 हजार 168 हो गयी है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 403 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 765 है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदान केन्द्रों पर 12 जनवरी 2024 तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों( ए.डी.एम/एस.डी.एम) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों में तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास यह फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
इस अवधि के दौरान समस्त युवाओं विशेषतयः 18 वर्ष आयु वर्ग के व उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि नाम छूट गया हो तो उसके लिए फार्म -6 भरकर पासपोर्ट साईज फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों( ए.डी.एम,/ एस.डी.एम),सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों में अथवा अपने केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा करवायें।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मतदाता सूची में कोई भी व्यक्त्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय इन्टरनेट वेबसाईट “http://ceohimachal.nic.in” में हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां शीर्षक पर कर सकता है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page