घोघड़, चम्बा 17.9.2024 : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। इस समापन दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलन के प्रधानाचार्य राजेश भोगल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम अधिकारी ऊषा कुमारी ने सात दिन चले इस विशेष शिविर की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की । उन्होंने बताया की इस शिविर में 21 स्वयंसेवियों ने भाग लिया जिसमें आठ छात्राएं और 13 छात्र शामिल थे। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने गोद लिए गांव पूलन के रास्तों की साफ सफाई की व स्थानीय पाठशाला के सम्पूर्ण कैंपस में सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा पाठशाला को आपूर्ति करने जलस्रोत की भी साफ सफाई की।
शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के अध्यापकों ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि राजेश भोगल ने स्वयंसेवियों द्वारा की गई गतिविधियों की खूब सराहना की और उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से स्वयंसेवियों में आत्मविश्वास एवं समाज सेवा की भावना तथा उनमें व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों को विशेष शिविर के दौरान किए गए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।