घोघड़, चम्बा 13 मई : केंद्रीय क्षेत्र योजना-“राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना” के अंतर्गत हिप्र एससीईआरटी, सोलन द्वारा 26-11-2023 को आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) परीक्षा 2023-24 का परीणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को पास करके छात्रवृत्ति की पात्रता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बाहरवी कक्षा तक हर वर्ष 12000 रुपए प्राप्त होंगे। ghoghad.com
इस वर्ष प्रदेश के 836 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास कर मैरिट में स्थान बनाया है। जिसमें चम्बा जिला के 84, बिलासपुर जिला के 51, हमीरपुर जिला के 51, कांगड़ा जिला के 148, किन्नौर जिला के 12, कुल्लू जिला के 65, लौहल स्पिति जिला के 03, मंडी जिला के 129, शिमला जिला के 88, सिरमौर जिला के 73, सोलन जिला के 68 व ऊना जिला के 64 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर इस छात्रवृत्ति की पात्रता हासिल की है। ghoghad.com
चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के 18 विद्यार्थी केंद्र सरकार की इस छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित हुए हैं। पूरे उपमंडल के 18 में 09 विद्यार्थी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी से सम्बंधित हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य लफटेन सिंह ने बताया कि इस विद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी जिनमें से 09 ने छात्रवृत्ति की पात्रता पा ली है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए होती है जिन्होंने सातवीं कक्षा में 55 प्रतिशत से अध्क अंक प्राप्त किए हों व जिनके परिवार की वार्षिक आय 3,50,000 रुपए से कम हो। उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों को सरकार द्वारा जारी तमाम सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से जरूरत मंद विद्यार्थी की मदद करने का प्रायस किया जाता है जिसमें स्कूल के स्टाफ का भरपूर योगदान रहता है। ghoghad.com
राआवमापा खणी के चयनित विद्यार्थियों में 1. अरमान ठाकुर पुत्र पवन कुमार 2. आतिश जरयाल पुत्र केवल सिंह 3. भूमिका पुत्री तेज सिंह 4. संयम ठाकुर पुत्र सुंदर सिंह 5. जश्न ठाकुर पुत्र केवल कृष्ण 6. सक्षम कुमार पुत्र खेम सिंह 7. परीक्षित ठाकुर पुत्र संजीव कुमार 8. अक्षित ठाकुर पुत्र रणजीत सिंह 9. आरुषि पुत्री प्यार सिंह,
रावमापा होली की ऊषा कुमारी पुत्री नरेश कुमार व सिमरन कुमारी पुत्री बजरो राम,
रावमापा गरोला के अर्षित ठाकुर नेक राम व तनिश भारद्वाज पुत्र मनोज कुमार,
राउवि सियूंर की आरूषी पुत्री गगन सिंह व ऋया पुत्री सुभाष चंद,
रावमापा भरमौर के पियूष शर्मा पुत्र विपन शर्मा, शुभम भारद्वाज पुत्र पवन व आयान पुत्र संजय कुमार शामिल हैं । ghoghad.com
छात्रवृत्ति पाने से इन बच्चों के अभिभावकों की हर वर्ष 12000 रुपयों की बचत होगी जो वे इन बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर रहे थे। अभिभावकों ने केंद्र सरकार की इस योजना की जमकर सरहाना की है।
इस छात्रवृत्ति के लिए नियम व शर्तें : चयन सूची योग्यता के आधार पर तैयार की गई है। शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा निर्दिष्ट योजना के संबंध में मानदंड। परिणाम तैयार करते समय भारत में नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। छात्रों के बीच बराबरी की स्थिति में, उम्र में बड़े छात्र को प्राथमिकता दी जाती है। छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए छात्रों का चयन अन्तिम है। ghoghad.com
परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पोर्टल खुलने के बाद संस्थान के प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर एनएमएमएस योजना के तहत बैंक विवरण आदि के साथ पंजीकृत और आवेदन करना होगा। छात्रवृत्ति राशि के बारे में संबंधित डीएनओ और संबंधित जिलों के उप निदेशकों द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा। ghoghad.com
यदि स्कूल प्रमुख/आईएनओ निर्दिष्ट अवधि के भीतर एनएसपी पर किसी भी चयनित उम्मीदवार की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो उम्मीदवार छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के लिए पात्र नहीं होंगे और किसी भी प्रकार की चूक के लिए संस्थान के प्रमुख जिम्मेदार होंगे। ghoghad.com
परिणाम में दिए गए चयनित उम्मीदवार का विवरण जैसे उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या संबंधित लाभार्थी के आधार कार्ड से मेल खाना चाहिए। यदि परिणाम में किसी भी प्रकार की विसंगति या कोई गलती या अधूरा डेटा पाया जाता है, तो संस्थान के प्रमुख द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित सही विवरण आईडी scertnmms.hp@gmail.com पर मेल के माध्यम से भेजें। ghoghad.com
एक बार चयनित उम्मीदवारों की सूची आगे की प्रक्रिया के लिए शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली को सौंप दी गई है, तो कोई सुधार संभव नहीं होगा, इसलिए किसी भी विसंगति को घोषणा के दस (10) दिनों के भीतर प्रिंसिपल एससीईआरटी के ध्यान में लाया जा सकता है। यह तिथि 24-05-2024 तक मानी जाएगी। ghoghad.com
उम्मीदवार निजी स्कूलों में स्थानांतरित हो गए / जेएनवी में स्थानांतरित हो गए / आरएस से अधिक आय वाले। शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के मानदंडों के अनुसार 3,50,000/- रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे। ghoghad.com