Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 28 सितम्बर 2024 : जनजातीय उपमंडल भरमौर के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में करियर परामर्श से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस  कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चिकित्सा, बैंकिंग, सिविल सर्विसेज , तकनीकी शिक्षा तथा कृषि के क्षेत्र में भविष्य संवारने बारे अहम जानकारियां प्रदान की गईं।
आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारियों के बारे, अग्रणी जिला प्रबंधक चंबा डीसी चौहान ने बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य संवारने , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य विपिन सिंह ने कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा बारे तथा कृषि विभाग के एसएमएस जितेंद्र वर्धन ने कृषि क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए  विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों के सवालों के भी जवाब दिए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिला चंबा में विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान  के मकसद से निरंतर किए जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी भविष्य में अपने करियर के लिए सही विकल्प चुन सकें।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में स्वयं की रुचि और क्षमताओं को पहचानने में मदद मिलती है जिसके परिणाम स्वरूप वे अधिक आत्मविश्वास के साथ अपने निर्णय लेने में  सक्षम बनते हुए  अपने भविष्य जीवन के लिए सही विकल्पों को चुनने में सफल होते हैं।
कार्यक्रम में अरविंद सिंह चौहान जिला रोजगार अधिकारी ,  जितेंद्र वर्धन विषयवाद विशेषज्ञ – कृषि, विपिन शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा,लफटेन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी, तनु कुमारी यंग प्रोफेशनल जिला रोजगार कार्यालय चम्बा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी कर्मचारी उपस्थित थे।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page