घोघड़, चम्बा 22 अगस्त : बीती रात भरमौर उपमंडल के लूणा-सामरा सड़क मार्ग पर एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी वीती शाम अनुसार वाहन संख्या HP46-3257 को लेकर वाहन चालक सामरा गांव की ओर गया था,काम पूरा होने के पश्चात वह अपने घर ओपण लौट रहा था । रणूहकोठी में उसके दोस्त ने उसे रात्रि भोजन के लिए रोक लिया भोजन के पश्चात चालक अक्षय कुमार वाहन में सोना चाहता था लेकिन दोस्त ने उसे वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर अपने पास ही रोक लिया। सुबह जब वह वाहन के पास पहुंचा तो वाहन को बारी मलबे के नीचे दबा पाकर परेशान हो गया।
बकौल अक्षय कुमार जिस स्थान पर वाहन कड़ा किया था वहां पहले भी वाहन खड़े रहते हैं व स्थान काफी खुला है। न वर्षा हुई व न ही भूकम्प इसके बावजूद यहां भारी भूस्खलन हो गया और वाहन मलबे में दब गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह तो गनीमत रही कि चालक को उसके दोस्त ने वाहन में नहीं सोने दिया अन्यथा चालक की जान बी जा सकती थी ।
।