घोघड़, चम्बा 01 फरवरी : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां में आज एक व्यक्ति बिस्तर पर मृ,त पाया गया। स्वजनों ने जिसकी सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंची परंतु स्वजनों के आरोपों के बाद चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्ट,म हेतु क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश कुमार आयु 40 वर्ष, पुत्र पृथु राम निवासी गांव पलाणी, ग्राम पंचायत बड़ग्राम गत शुक्रवार 31 जनवरी को अपने रिश्तेदार अमरो राम की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में भाग लेने बड़ग्राम पंचायत के कुठार गांव गया था। रात को उसके साथियों ने रमेश कुमार को उसके अन्य रिश्तेदार रोशन लाल के घर सुला दिया था । परंतु आज सुबह वह बिस्तर में मृ,त पाया गया। मृतक के शरीर में घाव देखकर परिवार के लोगों का माथा ठनका तो उन्होंने जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी।
मृतक के रिश्तेदार अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रात के समय रमेश कहीं गिर पड़ा था जिसके बाद उसे उठाकर बिस्तर में सुला दिए जाने की बाते सामने आई हैं जोकि सामान्य नहीं लग रही।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों के ब्यान दर्ज करके पड़ताल आरम्भ कर दी है।