घोघड़, चम्बा, 02 फरवरी : जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में आज नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की। पालमपुर स्थित नेत्र चिकित्सालय मारंडा के चिकित्सक रवि कुमार ने कहा कि गत माह भरमौर के विधायक डॉ जनक राज के सौजन्य से मारंडा अस्पताल में भरमौर क्षेत्र के कुछ लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए थे । ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों के स्वास्थ्य की पुनः जांच के लिए आज एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें आंखों का ऑपरेशन करवाने वाले दर्जन भर मरीजों की आंखों की जांच की गई है। इल लोगों की आंखों में काफी सुधार हुआ है। लोगों को पुनः दिखने लगा है।
उन्होंने कहा इसके अलावा कुछ अन्य लोगों की आंखों की जांच भी की गई है। शिविर का आयोजन कर रहे राकेश शर्मा ने कहा कि विधायक जनक राज ने क्षेत्र में नेत्र रोगों से परेशान लोगों को निशुल्क उपचार का अभियान चल रखा है जिसके अंतर्गत लोगों की निशुल्क नेत्र जांच, उपचार, ऑपरेशन के बाद उनकी रिकवरी पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज मारंडा अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम ने लोगों की आंखों की जांच की है।