घोघड़, ऊना, 10 मार्च : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वर्ष 2025.27 के लिए भारतीय खाद्य निगम से हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों तक खाद्यान्नों के परिवहन और ढुलान तथा निगम के गोदामों पर मजदूरी कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। यह जानकारी देते हुए डीएफएससी ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक https://hptenders.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वर्ष 2025.26 के लिए हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन ढुलाई तथा लोडिंग व अनलोडिंग कार्य के लिए 26 मार्च तक https://hptenders.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 26 और 27 मार्च को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा खोली जाएंगी।