घोघड़, चम्बा 21 जनवरी : कल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस कार्यक्रम का विभिन्न टीवी व डिजिटल चैनलों के माध्यम से प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम देश के सभी लोग एक साथ अयोध्या नहीं पहुंच सकते थे इसलिए इस समारोह को देश भर के मंदिरों में एक साथ मनाया जा रहा है। प्रसिद्ध चौरासी मंदिर भरमौर में भी इस अवसर पर विशेष तैयारी की गई हैष स्तानीय विधायक डॉ जनकराज ने यहां साज-सज्जा व अन्य प्रकार की व्यवस्था सम्भाले हुए हैं। भरमौर मुख्यालय में सब स्थलों पर भगवान राम के ध्वज फहरा दिए गए है व मंदिरों को फूलमालाओं से सुसज्जित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पांगी-भरमौर विस के अंतर्गत गांव के ढांचागत रूप से हर बड़े मंदिर में भगवान राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा-अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इस दौरान कल चौरासी मंदिर प्रांगण में भी यह आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित हैं।
उन्होंने कहा कि यह गौरव का दिन है क्योंकि हम ऐसे पल के गवाह बनने जा रहे हैं जिनके जीवनकाल में राममंदिर का निर्माण हुआ व उसमें राम लल्ला विराजमान हुए । उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग मंदिर में नहीं जा पाएंगे वे घर पर घी के दीये जलाकर भगवान राम का स्वागत कर दीपावली मनाएं।