घोघड़, ऊना, 14 नवम्बर : उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोम लाल धीमान ने समस्त प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक व समस्त खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जेबीटी, एचटी, सीएचटी, सी एंड वी और टीजीटी को चुनाव डयूटी व जनगणना के अलावा किसी भी प्रकार की कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार के लिए नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग या अधिकारी द्वारा किसी भी अध्यापक को कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार में भाग लेने के लिए निर्देश दिए जाते हैं तो इसकी अनुमति निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए सम्पूर्ण मामला अग्रिम अनुमति के लिए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में भेजना होगा ताकि निदेशालय को अनुमति हेतु भेजा जा सके।