घोघड़, चम्बा 08 नवम्बर : स्कूल समय में शराब के नशे में धुत रहने के आरोपित कुठार(भरमौर) स्कूल के अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलम्बित कर दिया है। खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रारम्भिक उपशिक्षा निदेशालय चम्बा ने उक्त अध्यापक को निलम्बित कर हैडक्वाटर सलूणी से अटैच किया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने प्राथमिक पाठशाला कुठार के आरोपित अध्यापक के निलम्बन की पुष्टि की है। उन्होंने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भरमौर को आज सम्बंधित स्कूल भेजकर मामले की रिपोर्ट तलब की थी।
गौरतलब है कि गत दिवस ग्राम पंचायत बड़ग्रां के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कुठार में तैनात अध्यापक पर आरोप था कि वह अक्सर स्कूल जाने के बजाए शराब के नशे टुन्न रहता है व कभी-कभी नसे की हालत में स्कूल जा पहुंचता है जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके आचरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था।
अभिभावकों द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में भी कई बार शिकायतें की गईं थी परंतु आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। परंतु गत दिवस भी जब अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचा तो अभिभावकों ने अध्यापक को एक स्थान पर शराब पीते हुए पाया। जिस पर उन्होंने अध्यापक के साथ-साथ स्कूल में बच्चों की दशा को दर्शाता वीडियो बनाकर मीडिया को भेज दिया।
पुख्ता सबूतों को झुठलाना मुश्किल था अतः विभागीय अधिकारियों ने भी आरोपित अध्यापक के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए । अब आगे देखना यह है कि शिक्षा को शर्मसार करने के आरोपित को कुछ सजा भी मिलती है या सरकारी अमला अपने तंत्र के साथी को बचाने की कोई तरकीब निकालते हैं।
बहरहाल प्राथमिक स्कूल कुठार के बच्चों को इस अध्यापक से छुटकारा मिल गया है। विभाग ने इस विद्यालय में केंद्रीय स्कूल बड़ग्रां से एक अध्यापक को कुठार विद्यालय में तैनात कर दिया है।