घोघड़, चम्बा (भरमौर) 07 जुलाई : जिला स्कूली छात्र खेल एसोसिशन चम्बा के तत्वावधान में आज दिनांक 07-07-2024 को 10-14 आयु वर्ग बालिकाओं की खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में आरम्भ हुई । प्रतियोगिता का शुभारम्भ खणी – ग्रीमा वार्ड की पंचायत समिति सदस्य सलोचना देवी ने किया । इस प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की 163 प्रतियोगी हिस्सा ले रही हैं । प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम में खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों से बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त होते हैं वहीं आज के परिदृश्य में खेलों में करियर का निर्माण भी कर रहें हैं ।
डीएसएसए (जिला स्कूली खेल संघ) के जोनल प्रभारी हुक्म सिंह ने कहा कि इस टूर्णामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती व शतरंज प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णयों के लिए कुशल निर्णायकों को तैनात किया गया है । यह टूर्णामेंट तीन दिन तक चलेगा।
टूर्णामेंट के पहले दिन आज वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले चरण में मिडल स्कूल लाहल की खिलाड़ियों ने रावमापा चोबिया को हरा दिया तो रावमापा खणी की खिलाड़ियों ने मिडल स्कूल पंजसेई को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
खो-खो प्रतियोगिता के पहले राऊंड में मिडल स्कूल चूड़ी ने रावमापा रणूहकोठी को पराजित किया तो रावमापा छतराड़ी ने रावमापा कुठेड़ को हरा कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया है।
कबड्डी प्रतियोगिता में रावमापा चन्होता ने मिडल स्कूल चूड़ी व रावमापा खणी ने रावमापा रणूहकोठी को, रावमापा गरोला ने रावमापा कुठेड़ को, आदर्श आधुनिक स्कूल ने मिडल स्कूल पंजसेई को, पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
इसी दौरान कबड्डी के दूसरे दौर के मुकाबले भी करवाए गए जिसमें रावमापा गरोला ने रावमापा चन्हौता को व रावमापा खणी ने आदर्श आधुनिक स्कूल होली को हरा कर टूर्णामेंट की ट्रॉफी की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
कल अन्य खेलों के सेमी फाइनल मुकाबलों तक परिणाम सामने आ सकते हैं। लड़कियों की इस खेल प्रतियोगिता में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। खिलाड़ी अपने स्कूल की टीम को विजयी बनाने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं।