घोघड़,चम्बा 14 जून : लोगों की आंखों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय विधायक डॉ जनक राज द्वारा चलाए जा रहे नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविरों का अभियान लोकसभा चुनाव के बाद फिर आरम्भ हो गया है। गैर सरकारी संगठन के माध्यम से आयोजित किए जा रहे इस अभियान का अगला चरण 16,18, 20 व 22 जून को होगा। 16 जून को कुगति स्थित वन विभाग विश्राम, 18 जून को रूमी पैलेस भरमौर, 20 जून को पंचायत भवन चन्हौता व 22 जून को पंचायत भवन सांह में यह नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि आंखों की समस्या से पीड़ित नागरिक इन शिविरों में अपनी आंखों की जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उसके आस पास के लोग उन्हीं स्थानों पर अपनी आंखों की जांच करवाएं ताकि दूसरे स्थान पर हो रहे कैम्प में अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
डॉ जनक राज ने कहा कि वे स्वयं इन शिविरों में न्यूरो(तंत्रिका तंत्र) से जुड़ी समस्याओं जूझ रहे मरीजों की भी जांच करेंगे ।
उन्होंने कहा कि नेत्र जांच शिविर में आने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने साथ अपना आधार कार्ड जरूर लाएं। कैंप में पहले से रजिस्ट्रेशन का कोई प्रावधान नहीं है, कैंप के स्थान पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगी। आंखों से सम्बंधित समस्याओं से पीड़ित लोग इस निशुल्क सेवा का लाभ लें।