घोघड़, चम्बा 02 जुलाई : भरमौर में आज 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की क्षेत्र स्तर की खेल प्रतियोगिताएं रावमापा भरमौर की मेजबानी में आरम्भ हुईं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर में खेलों में भी भविष्य बनाया सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी,शतरंज में विश्वनाथन आनन्द, कनेरू हम्पी, कबड्डी में अजय ठाकुर, अनूप कुमार, खो-खो में श्रीकांत जाधव, प्रदीप आत्रम, वॉलीबाल में जीबी मुरलीधरन, कविन कुमार, बैडमिंटन में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, कुश्ती में सुशील कुमार, साक्षी मलिक आदि प्रसिद्ध नाम हैं जिन्होंने खेलों को अपने भविष्य के रूप में चुनकर विश्व भर ख्याति अर्जित की है।
टूर्णामेंट के पहले दिन आज बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर ने हड़सर को, छतराड़ी ने गरोला व दियोल ने कुंडी स्कूल की टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
कबड्डी मुकाबले में भी रावमापा भरमौर ने रावमापा खणी को, जयकृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल ने सहली को, शिवालिक पब्लिक स्कूल ने गैहरा को, बतोट ने चूड़ी को,होली ने कुठेड़ को व कुनेड ने हड़सर को पराजित कर मुकाबले के अगले दौर में प्रवेश किया है।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले चरण के मुकाबलों में कूंर ने चोबिया को, गैहरा ने पंजसेई को व भरमौर की टीम ने चन्हौता की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया है।
जिला स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के जोनल प्रभारी हुक्म सिंह ने कहा कि इस टूर्णामेंट में भरमौर खेल जोन के कुल 28 स्कूलों के 318 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।