घोघड़, चम्बा 07 जुलाई : मुश्किल परिस्थितियों में पले बढ़े व शिक्षा ग्रहण करने वाले राज कुमार हिप्र पथ परिवहन निगम के महाप्रबंधक बन गए हैं। राजकुमार जरयाल गाँव गोआ डा. व तहसील भरमौर के निवासी हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा रावमापा भरमौर से हुई है। पिछले 33 वर्षों के कार्यकाल में वे निगम में कई महत्तवपूर्ण पदों वर्क्स मैनेजर, रीजनल मैनेजर, डिप्टी डिवीजन मैनेजर और फिर डिवीजन मैनेजर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।अभी वे निगम के मुख्य कार्यालय शिमला में बतौर मंडललीय प्रबंधक (तकनीकी) तैनात थे जिनकी मुख्य कार्यालय शिमला में ही जनरल मैनेजर (महाप्रबंधक) तैनाती हुई है।
चम्बा जिला से अभी तक परिवहन निगम में जनरल मैनेजर तैनात होने वाले वे पहले अधिकारी हैं। राजकुमार की इस उपलब्धि पर समूचे भरमौर क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।