घोघड़, चम्बा. 08 जुलाई : भरमौर उपमंडल के रावमापा खणी में जारी अंडर 14 आयु वर्ग में लडकियों के खेल टूर्णामेंट के दूसरे दिन कबड्डी, वॉलीबाल व खो-खो के फाइनल मुकाबले खेले गए।
पॉवर व चपलता के लिए जाने वाले कबड्डी खेल का फाईनल मैच रावमापा खणी व गरोला के बीच खेला गया। इस रोचक मैच को देखने के लिए मैदान में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। संघर्ष भरे इस मुकाबले में रावमापा गरोला ने बाजी मार कर टूर्णांमेंट की कबड्डी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
वॉलीबाल के फाईनल मुकाबले में रावमापा खणी ने मिडल स्कूल लाहल की टीम को पराजित कर वॉलीबाल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। यहां यह जानना भी आवश्यक है कि सुविधाओं के अभाव के बावजूद लाहल स्कूल के खिलाड़ियों ने बहतरीन प्रदर्शन किया है इस स्कूल के लड़कों ने भी अंडर 14 आयु वर्ग के टूर्णामेंट में बड़े व सुविधा सम्पन्न स्कूलों को कड़ी टक्कर दी थी।
खो-खो के फाईनल मुकाबले में भी एक छोटे स्कूल ने बड़े स्कूल की टीम को पराजित कर दिया। रावमापा गरोला व राउवि चू़ड़ी के बीच हुए इस मुकबाले में चूड़ी की टीम ने जीत हासिल की।
डीएसएसए के टूर्णामेंट प्रभारी हुक्म सिंह ने कहा कि बैडमिंटन के सेमीफाईनल मुकाबलों में पहला मैच रावमापा खणी व भरमौर व दूसरा मैच औरा व छतराड़ी के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि कल सभी खेलों के मुकाबले पूरे कर टूर्णामेंट का समापन किया जाएगा।