घोघड़, चम्बा 06 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा 2024 के अंतिम चरण की यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु भरमौर उपमंडल में जुट रहे हैं। परंतु मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को जहां हैं, वहीं रुकने के अपील की है। आज सुबह से क्षेत्र में वर्षा जारी है जिस कारण हड़सर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर भूस्खलन व पत्थर गिरने का जोखिम बढ़ गया है।
पहले चरण की यात्रा में भी दो यात्रियों की मृत्यु शूटिंग स्टोन की चपेट में आने से हुई थी। वहीं वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रशासन ने उस परिस्थिति से सबक लेते हुए यात्रियों को खराब मौसम में यात्रा न करने की हिदायत दी है।
मणिमहेश न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र में वर्षा के कारण हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन व पत्थर गिरने का जोखिम बढ़ जाता है इसलिए यात्रियों को हड़सर में रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बाद यात्रियों पुनः मणिमहेश के लिए भेजना आरम्भ कर दिया जाएगा। बहरहाल जो यात्री जिस पड़ाव पर भी हैं वे वहीं रुक कर अगले निर्देशों का इंतजार करें।
इसी दौरान भरमौर हैलिपैड से गौरीकुंड के लिए हैलीटैक्सी सेवा भी ठप्प पड़ गई है, गत दिवस जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से मणिमहेश यात्रा पर पहुंचने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हैलिपैड में डेरा जमा लिया है । प्रशासन का मानना है कि मौसम साफ होने के पश्चात हैलीटैक्सी सेवा प्रारम्भ करने का प्रयास किया जाएगा । हालांकि कल 07 सितम्बर को हैलीटैक्सी सेवा बंद रहेगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की ओर से मणिमहेश यात्रा पर भरमौर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जोकि हैलीपैड मे ही रुकेंगे ऐसे में आज और कल हौलीटैक्सी सेवा प्रभावित हो सकती है।