घोघड़, चम्बा 23 मार्च : भरमौर उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल में आज होली महोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय परिसर में इस उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया। स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के लिए रंग उपलब्ध करवाए गए एक दूसरे को रंगने के लिए विद्यार्थियों का उत्साह अपने चर्म पर दिखा इस दौरान अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ होली खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के प्रधानाचार्य रिंकेश ठाकुर ने कहा कि 25 मार्च को होली उत्सव पर अवकाश होने के कारण विद्यार्थी अपने साथी- सहपाठियों के साथ होली खेलने से वंचित न रहें इसलिए आज स्कूल में ही होली त्योहार मनाया गया है। बच्चों ने इस अवसर होली के महत्व पर जानकारी देते हुए सलोगन व भाषण दिए। बच्चों ने इस अवसर अपने गायन व नृत्य कौशल का प्रदर्शन भी किया।