घोघड़, चम्बा 09 अप्रैल : आज दिनांक 09-04-2025 को थाना भरमौर की टीम ने एनएच 154ए भरमौर-पठानकोट पर लाहल नामक स्थान के पास एक टैक्सी कार से 428 ग्राम चरस बरामद की है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को इस संदर्भ में सूचना मिली थी । बताया जा रहा है कि अल सुबह करीब तीन बजे एक टैक्सी कार भरमौर से चम्बा की ओर जा रही थी। जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे जिनमें एक युवती भी शामिल थी। पुलिस ने रात के अंधेरे में निकलती कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें चरस बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल टैक्सी चालक से पूछताछ को उसने कहा कि वह सवारियों को छोड़ने जा रहा था उनके पास क्या है उसे पता नहीं था।
उधर पुलिस ने शेष तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।चरस तस्करी के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो युवकों व युवती की पहचान (1) 28 वर्षीय युवक आर.बी.पी.एन.एल कलोनी, हीरापुर पॉवर हाऊस, अजमेर पुर रोड जयपुर, (2) 24 वर्षीय युवक निवासी गांव बैशाली नगर A–51,पिन कोड 302021 जयपुर , व (3) 25 वर्षीय युवती निवासी गांव व डाकघर, तहसील सिहुन्ता, जिला चम्बा हि.प्र. के रूप में हुई है, के कब्जे से 428gm चरस बरामद की है, पुलिस सूत्रों के अनुसार उपरोक्त तीनों भरमौर से सियुन्ता चम्बा जा रहे थे।
पुलिस ने आज इन तीनों का भरमौर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिसके बाद पूछताछ के दौरान निकली जानकारी अनुसार भरमौर मुख्यालय में एक घर, जहां वे रह रहे थे उस स्थान पर दबिश देकर भी पड़ताल की है।
भरमौर मुख्यालय में चर्चा है कि इन तीनों के साथ दो अन्य युवक भी यहां घूमते व ढाबे-रेस्तरां में देखे गए हैं। लोगं का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिए ।
मामले की पुष्टि के लिए पुलिस थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया परंतु वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।