चम्बा 06 अगस्त : आज हिमाचल सरकारी अध्यापक संघ गरोला ब्लॉक की कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई । कंचन सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र रावमापा गरोला के अवलोकन में संपन्न हुए।
इस चुनाव प्रक्रिया में बैठक में उपस्थित सदस्यों में से कार्यकारिणी पदभार के लिए चुना गया। जिसमें रावमापा गरोला में तैनात पवन कुमार को अध्यक्ष, रावमापा होली में तैनात मनीष कुमार को महासचिव, रावमापा दुर्गेठी में तैनात प्रकाश चंद को उपाध्यक्ष व रावमापा उल्लांसा में तैनात केशव शर्मा को प्रैस सचिव पद का उत्तरदायित्व सौंपा गयाय़
इस अवसर पर पर्यवेक्षक और सह-सर्वेक्षक के रूप में क्रमशः गोवर्धन सिंह व विनय कुमार सहित शिक्षा खंड गरोला के अन्य स्कूलों के अध्यापक भी उपस्थित रहे l