घोघड़, धर्मशाला, 6 फरवरी : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (EMRSST)-2025 की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 2 मार्च 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 23 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (SIMMSSE)-2024-25 की तिथि के साथ टकराव को देखते हुए लिया गया है। अब EMRSST-2025 का आयोजन 23 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।
इस अधिसूचना की प्रति संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव (टीडी), ईएमआरएस भरमौर के उपनिदेशक विपन कुमार शर्मा, एचपी बोर्ड के अध्यक्ष/सचिव के व्यक्तिगत सहायक, आईटी सेल अधिकारी (वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड करने हेतु), पेपर सेटिंग ब्रांच अधिकारी और मीडिया प्रभारी शामिल हैं।
बोर्ड ने मीडिया प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि इस सूचना को प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक किया जाए, ताकि परीक्षार्थियों को समय रहते जानकारी मिल सके।
गौरतलब है कि इस मुद्दे को http://www.ghoghad.com ने प्रमुखता से उठाया था।
पांगी-भरमौर विस के विधायक डॉ जनक राज ने इस विषय को समाधान हेतु हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजा था।